डी0आई0जी0 अर्पण कुमार के द्वारा विकासनगर के ऋषभ वर्मा और पलाश शर्मा में हुए पुरस्कृत -जानिए खबर
देहरादून। डी0आई0जी0 अर्पण कुमार ने उत्तराखण्ड के जिला देहरादून के विकासनगर के ऋषभ वर्मा और पलाश शर्मा को उत्तराखंड अचीवर अवार्ड से सम्मानित किया है।
बता दें कि 21 नवम्बर 2019 को होटल साँलिटेर में हिमालयन बज्ज द्वारा आयोजित उत्तराखंड अचीवर अवार्ड का आयोजन किया गया।
जिसमें मीडिया और एंटरटेनमेंट श्रेणी में विकासनगर के ऋषभ वर्मा और पलाश शर्मा CEO’s Of CELEBRINO का पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार डी0आई0जी0 अर्पण कुमार के द्वारा दिया गया।