भाजपा सांसद तीरथ सिंह रावत की कार सड़क दुर्घटनाग्रस्त; एम्स में भर्ती -जानिए खबर
हरिद्वार। दिल्ली से पौड़ी लौटते वक्त पौड़ी गढ़वाल सीट से सांसद तीरथ सिंह रावत रविवार सुबह सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। खबर है कि हरिद्वार में उनका वाहन सामने से आ रही कार को बचाने के फेर में हाईवे पर पलट गया। घटना के बाद वे बेहोश हो गये। आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए प्राथमिक उपचार के बाद ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया है। जहां डाक्टरों ने उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई है। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी दूरभाष पर उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली।
जानकारी के मुताबिक सांसद तीरथ सिंह रावत की कार में चालक हरीश सिंह के साथ ही उनके निजी सचिव विजय सती सवार थे। पंतद्वीप पार्किंग के पास उनका वाहन सामने से तेज गति से आ रही कार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गया। गनीमत रही कि उस वक्त कोई और वाहन वहां से नहीं गुजर रहा था।
पुलिस ने वाहन के शीशे तोड़कर सांसद और उनके स्टाफ को कार से बाहर निकाल कर कनखल स्थित राम कृष्ण मिशन अस्पताल पहुंचाया। वहां डाक्टर मौजूद न होने पर घायलों को सिटी हॉस्पिटल लाया गया। इस बीच हरिद्वार ग्रामीण विधायक स्वामी यतीश्वरानंद एसडीएम कुश्म चैहान और एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय भी वहां पहुंच गए।
प्राथमिक उपचार के सांसद रावत व घायल सहयोगी स्टाफ कुछ देर आराम करने के लिए राज्य अतिथि गृह डामकोठी आ गए। यहां से तीनों को ऋषिकेश स्थित एम्स ले जाया गया चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ब्रह्मप्रकाश ने बताया कि सांसद का अल्ट्रासाउंड व एक्स-रे कराया गया। उन्हें गर्दन, पीठ व बाएं कूल्हे में दर्द की शिकायत थी। एम्स में ट्रामा सर्जरी विभागाध्यक्ष प्रो. कमर आजम व कन्सल्टेंट डॉ. अजय कुमार की देखरेख में उनका उपचार चल रहा है।