गैरसैंण में विधान सभा सत्र आयोजित न करने के विरोध में पूर्व CM सहित कांग्रेसी नेताओं का ‘सांकेतिक उपवास’ -जानिए खबर
चमोली। इस साल विधान सभा का एक भी सत्र उत्तराखण्ड के चमोली जिले के गैरसैंण में न होने पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सहित अन्य सैकड़ों कांग्रेसी नेताओं ने बुधवार को रामलीला मैदान में उपवास रखकर विरोध जताया है।
साथ ही पूर्व सीएम हरीश रावत ने भाजपा सरकार पर गैरसैंण की उपेक्षा का जबरदस्त आरोप लगाते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार को जगाने के लिए उन्हें उपवास पर बैठना पड़ा है।
वहीं पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि त्रिवेन्द्र सरकार ने यहां सत्र न कराने निर्णय से साफ जाहिर होता है कि सरकार ने गैरसैंण के प्रति अपनी नकारात्मक सोच को भी उजागर किया है।
साथ ही राज्य के किसानों की समस्याओं व विशेष तौर पर गन्ना किसानों के बकाया भुगतान न करने एवं बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी आदि समस्याओं के विरोध में ‘उपवास’ किया है।