सरकार ने लिया आधी रात को बड़ा फैसला
नई दिल्ली। सरकार ने बृहस्पतिवार को बेस स्टेशन और डिजिटल लाइन प्रणाली सहित चुनिंदा संचार उपकरणों पर आयात शुल्क बढ़ाकर 20 प्रतिशत कर दिया। यह दूसरी बार है जब सरकार ने आयात शुल्क बढ़ाया है।
विदित होगा कि इससे पहले 26 सितंबर को घरेलू रेफ्रिजरेटरों और एअर कंडीशनरों सहित 19 वस्तुओं पर आयात शुल्क बढ़ाया गया था।
सरकार ने चालू खाते के घाटे को बढ़ने से रोकने के लिए गैर जरूरी आयात में कमी लाने की घोषणा की थी। केंद्रीय उत्पाद एवं सीमाशुल्क बोर्ड ने एक अधिसूचना में कहा कि आयात शुल्क में बढ़ोत्तरी 12 अक्टूबर से प्रभाव में आ जाएगी।