मांगलिक कार्यों को मिलेगा विशेष लाभः अक्षय तृतीया पर बन रहा महासंयोग
हल्द्वानी। इस बार अक्षय तृतीया बुधवार को मनाई जाएगी। 11 साल बाद अक्षत तृतीया पर 24 घंटे के सर्वार्थ सिद्धि योग का महासंयोग बन रहा है। इस दिन मांगलिक कार्य का विशेष लाभ मिलेगा। वहीं, अबूझ मुहूर्त में शादियां भी जमकर होंगी।
महादेव गिरि संस्कृत महाविद्यालय के प्रधानाचार्य व वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य डॉ. नवीन चंद्र जोशी ने बताया कि इस बार अक्षय तृतीया से पहले द्वितीया का लोप है, लेकिन भक्तों के लिए अक्षय तृतीया अपार सुख-समृद्धि लाने वाली होगी। तृतीया 18 अप्रैल को पौने पांच बजे से शुरू होकर रात करीब तीन बजे तक रहेगी।
ज्योतिष के अनुसार 11 वर्ष बाद अक्षय तृतीया पर करीब 24 घंटे का सर्वार्थ सिद्धि योग का महासंयोग बन रहा है। इसमें दिनभर खरीदारी या कोई भी शुभ कार्य किया जा सकता है। इधर, विवाह कार्य के लिए शहर के बैंक्वेट हॉल पहले से ही बुक हो गए हैं।