सिविल सेवा परीक्षा के लिए उपयोगी साबित होगी “एथिक्स इंटीग्रिटी एंड एप्टीट्यूड” पुस्तक -जानिए खबर
“एथिक्स इंटीग्रिटी एंड एप्टीट्यूड” पुस्तक का हुआ लोकार्पण
नई दिल्ली। आईपीएस आफिसर अशोक कुमार और गौरव तलवार की पुस्तलक “एथिक्स इंटीग्रिटी एंड एप्टीट्यूड” का लोकार्पण करोल बाग स्थित एएलएस बिल्डिंग में हुआ। प्रभात प्रकाशन द्वारा प्रकाशित यह पुस्तक सिविल सेवा की प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षाओं को ध्याान में रखकर लिखी गई है।
इस पुस्तक में यूपीएससी परीक्षा से संबंधित केस स्टडीज भी हैं, जो सिविल सर्विसेज की परिक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों का मार्गदर्शन करेगी। प्रथम से अंतिम पेज तक यह पुस्तओक सिविल सर्विसेज सूक्ष्माता से गहनता और व्यांपकता का उल्लेख करती है। पुस्तक विमोचन के अवसर पर प्रभात प्रकाशन के एजुकेशनल बुक के प्रभारी अभिषेक शर्मा मौजूद थे।
इस पुस्तक के लेखन हैं वरिष्ठ आई.पी.एस. अधिकारी अशोक कुमार तथा पत्रकार गौरव तलवार। पुस्तरक विमोचन के अवसर पर लेखक अशोक कुमार ने कहा कि सिविल सेवा पेपर-4 की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए उपयोगी व महत्वपूर्ण पुस्तक साबित होगी ऐसी हमें उम्मीद है। पुस्तक में एथिक्स का परिचय देते हुए इसके उदभव, योगदान तथा विकास का सम्पूर्ण विवरण प्रदान किया है।
विभिन्न क्षेत्रों, यथा शासन, लोक प्रशासन, कार्पोरेट वर्ल्ड तथा अंतर्राष्ट्रीय संबंधों में विस्तार से लिखा गया है। इसके अलावा इस पुस्तक में भ्रष्टाचार निरोधक मुद्दों को व्यापकता से पुस्तक में स्थान दिया है। इसमें समस्त तथ्यों, मुद्दों व अवधारणाओं को आसान शब्दों में प्रस्तुत किया गया है। पुस्तक की सबसे बड़ी उपलब्धि केस स्टडी है।